The NCB team investigating the drug angle is in full action in the case of actor Sushant Singh's death. The NCB is continuously conducting raids to clamp down on drug peddlers. NCB Mumbai has detained a drug peddler Rahil Vishram with a kilo of charas. It is being told that Rahil is in direct connection with the peddlers associated with Sushant Singh Rajput case. Apart from this, there is also a link to Shouvik.
अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के मामले में ड्रग एंगल की जांच कर रही एनसीबी की टीम पूरे एक्शन में है। ड्रग्स पेडरल पर शिकंजा कसने के लिए एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है। एनसीबी मुंबई ने ड्रग्स पेडलर राहिल विश्राम नामक शख्स को एक किलो चरस के साथ हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि राहिल सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े पेडलर्स से सीधे कनेक्शन में है। इसके अलावा शौविक से भी लिंक है।
#rheaDrugCase #SushantRajputCase #NCB